Resource Person Empanelment
स्तोत्र परामर्शी व्यक्तियों की अभिरुचि आमंत्रण मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान, मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एक स्वशासी संस्थान है, जो प्रमुख रूप से प्राकृतिक संसाधन, सिंचित एवं असिंचित कृषि, ग्रामीण विकास सॉफ्ट स्किल, कार्यालय प्रबंधन से संबंधित हितग्राहियों एवं अधिकारियों के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सलाहकारिता सेवाएं एवं क्रियात्मक अनुसंधान कार्यक्रम आयोजित/ क्रियान्वित करता है । संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के संपादन में सहयोग हेतु स्त्रोत परामर्शी व्यक्तियों के एम्पैनलमेंट हेतु योग्य एवं अनुभवी व्यक्तियों से अभिरुचि आमंत्रित की जाती है । व्यक्ति स्वयं का विवरण नीचे दिए लिंक पर स्थित फॉर्म में भरकर सबमिट करें । संस्थान द्वारा अभिरुचि की जांच कर उपयुक्त व्यक्तियों को एंपैनल किया जाएगा इस संबंध में संचालक वाल्मी का निर्णय अंतिम होगा ।।