Introduction
प्रकृति की सुरम्य उपत्यकाओं के बीच अवस्थित मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मध्य प्रदेश जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान, भोपाल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में शीर्ष स्वशासी प्रशिक्षण संस्थान है। कलियासोत बांध के दायें तट पर 89 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह संस्थान मध्यप्रदेश सोसायटीज पंजीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत दिनांक 21 अगस्त 1985 को पंजीकृत है। प्रकृति के पंच तत्वों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध 'वाल्मी' प्रकृति के प्रति " त्वदीयं वस्तु प्रकृत्यं, तुभ्यमेव समर्पितेव" के बीज मंत्र से संचालित है। प्राकृतिक संसाधन संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के क्षेत्र में मानव संसाधन विकसित किये जाने हेतु कटिबद्ध वाल्मी, भोपाल द्वारा न सिर्फ प्राकृतिक संसाधन से जुड़े शासकीय एवं अशासकीय अमले को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदाय किये जाते हैं अपितु सलाहकारिता सेवाओं, क्रियात्मक अनुसंधान एवं परियोजनाओं के माध्यम से तकनीकी विस्तार भी किया जाता है। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते सामान्य जन एवं सामाजिक संस्थाओं हेतु भी सेवाएँ प्रदान की जाती हैं। विगत कुछ वर्षों में संस्थान द्वारा अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्यक्षेत्रों में अप्रत्याशित विस्तार कर चहुंमुखी विकास के माध्यम से विशिष्ट पहचान स्थापित की है।