M.P. Water and Land Management Institute
(WALMI), Bhopal

(A premiere autonomous training institute, working as a part of Panchayat and the Rural Development Department, Govt. of M.P.)

Copyright Policy

इस पोर्टल पर प्रदर्शित सामग्री का ई-मेल भेजकर उचित अनुमति प्राप्त करने के पश्चात नि: शुल्क उपयोग किया जा सकता है। हालाँकि, सामग्री का उपयोग अनादर पूर्ण तरीके से या गुमराह करने के संदर्भ में नहीं किया जाना चाहिए। इस सामग्री का उपयोग व्यक्तिगत व्यावसायिक हितो के लिये निषिद्ध है । जहां कहीं भी सामग्री का प्रकाशन किया जा रहा है या अन्य उपयोग हेतु जारी किया जा रहा है , मूल स्रोत की अभिस्वीकृति दर्शायी जानी चाहिए। हालांकि, एसी सामग्री जिसे एक तीसरे पक्ष के कॉपीराइट होने के रूप में पहचान की गयी है, के साथ इस वेब साइट की समग्री को पुन: जारी करने की अनुमति, नहीं दी जावेगी । ऐसी सामग्री का पुनरूत्पादन के लिये प्राधिकार विभागों / सम्बन्धित कॉपीराइट धारकों से प्राप्त किया जाना चाहिए|